निर्वाचन कार्य में संलग्न मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण

निर्वाचन कार्य में संलग्न मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
निर्वाचन कार्य में संलग्न मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण


निर्वाचन कार्य में संलग्न मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण


निर्वाचन कार्य में संलग्न मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण


किशनगंज,25मई(हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन अन्तर्गत किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मतगणना कार्य में संलग्न मतगणना सहायक को मतगणना कार्य से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में रचना भवन, डी.आर.डी.ए. में प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना 04 जून को कृषि उत्पादक बाजार समिति के गोदाम संख्या 06 में निर्धारित है। अतः सभी मतगणना सहायक 04 जून के प्रातः 06 बजे कृषि उत्पादक बाजार समिति में आकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे एवं मतगणना कार्य में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बज्रगृह में प्रत्येक राउंड में किस टेबल पर किस मतदान केंद्र का सीयू मतगणना के लिए उपलब्ध कराया जाएगा उसका चार्ट एआरओ के द्वारा सभी टेबल पर उपलब्ध कराया जाएगा। सीयू के साथ फॉर्म 17 सी पार्ट 1 काउंटिंग टेबल पर लाया जाएगा। मतगणना सहायक डिस्प्ले को इस प्रकार रखेंगे की कैंडिडेट/इलेक्शन एजेंट/काउंटिंग एजेंट इसे देख सके। माइक्रो आब्जर्वर भी इसी प्रकार सीयू से अभ्यर्थीवार विहित प्रपत्र में मतों को अंकित करेंगे।

एआरओ टेबल पर प्रतिनियुक्ति माइक्रो आब्जर्वर टेबुलेशन कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे तथा ऑब्जर्वर निर्देश के आलोक में कार्य करेंगे। ऑब्जर्वर के साथ प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर लोकसभा निर्वाचन के सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक राउंड के कंप्लीशन सेट तैयार करने में ऑब्जर्वर को मदद करेंगे। गौर करे कि बहादुरगंज विधानसभा में 301 मतदान केन्द्र, ठाकुरगंज विधानसभा में 302 मतदान केन्द्र, किशनगंज में 302 मतदान केन्द्र, कोचाधामन में 266 मतदान केंद्र, बायसी विधानसभा में 279 मतदान केंद्र एवं अमौर विधानसभा में 332 मतदान केंद्र बनाये गये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story