स्वास्थ्य शिविर में नौ हृदय रोगी मिले
सारण, 04 जनवरी (हि.स.)। छपरा शहर के योगिनिया कोठी मोड़ स्थित मां कल्याणी कॉम्प्लेक्स में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में पटना के हृदय रोग विशेषज्ञों ने स्थानीय नागरिकों की जांच की, जिसमें नौ नए हृदय रोगी पाए गए। डॉक्टरों ने इन मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों द्वारा जांच और परामर्श
शिविर में फोर्ड हॉस्पिटल पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ और कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी समिति सदस्य डॉ. बी.बी. भारती एवं डॉ. सरोज कुमार मिश्रा ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में लगभग 100 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिनकी ईसीजी, शुगर और अन्य आवश्यक जांचें निःशुल्क की गईं।
जांच के दौरान 09 मरीजों में हृदय संबंधी समस्या मिली, 05 से अधिक मरीजों को पहली बार पता चला कि वे उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं, 07 मरीजों में पहली बार थायरॉयड के लक्षण डिटेक्ट किए गए।
शिविर की शुरुआत में फोर्ड हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के पहुंचने पर आयोजनकर्ता रितेश सिंह सिग्रीवाल, जितेंद्र सिंह और अरुण सिंह ने डॉक्टरों का भव्य स्वागत किया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को उनके घर के पास विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

