स्वास्थ्य विभाग का नाइट ब्लड सर्वे अभियान 15 दिसंबर से होगा शुरू

WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य विभाग का नाइट ब्लड सर्वे अभियान 15 दिसंबर से होगा शुरू


स्वास्थ्य विभाग का नाइट ब्लड सर्वे अभियान 15 दिसंबर से होगा शुरू


स्वास्थ्य विभाग का नाइट ब्लड सर्वे अभियान 15 दिसंबर से होगा शुरू


सारण, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को नई दिशा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग 'नाइट ब्लड सर्वे' अभियान शुरू कर रहा है।

15 से 20 दिसंबर तक चलने वाला यह विशेष अभियान जिले में फाइलेरिया की वास्तविक प्रचलन दर एंडेमिसिटी का पता लगाने के उद्देश्य से चलाया जाएगा ताकि भविष्य में दवा वितरण और रोकथाम की रणनीति को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि यह सर्वे इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी माइक्रो फाइलेरिया रात 8 बजे के बाद ही रक्त में सबसे अधिक सक्रिय होते हैं और इसी समय इनका पता लगाना संभव होता है।

अभियान के तहत, जिले के प्रत्येक प्रखंड से 20 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 600 लोगों का रात्रि में ब्लड सैंपल लिया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड में दो साइट्स स्थायी और अस्थायी बनाई गई हैं, जहाँ से 300-300 सैंपल लिए जाएंगे।

सर्वे के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया है। जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने निर्देश दिया कि स्लाइड कलेक्शन के 24 घंटे के भीतर स्टेनिंग और उसके एक सप्ताह के भीतर माइक्रोस्कोपी की प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अभियान की सफलता के लिए सामुदायिक सहभागिता पर विशेष जोर दिया गया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को चयनित गांवों में पुलिस बल की उपस्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, मुखिया, वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, और आंगनवाड़ी सेविकाएँ घर-घर जाकर लोगों को रात में रक्त देने के लिए जागरूक करेंगी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को भी PDS डीलरों के सहयोग से सर्वे को सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।

डॉ दिलीप कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि फाइलेरिया क्यूलैक्स मच्छर से फैलता है और वर्षों बाद हाथीपांव जैसी गंभीर सूजन का कारण बनता है। यह नाइट ब्लड सर्वे रोग के परजीवियों की उपस्थिति की जानकारी देकर जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story