रेलवे स्टेशन के पास नहीं बनेगा अस्थायी रैन बसेरा, जरूरतमंदों को स्थायी व्यवस्था का सहारा

WhatsApp Channel Join Now

बक्सर, 21 दिसंबर (हि.स.)।

ठंड के मौसम में जरूरतमंद और बेघर लोगों को राहत देने वाला अस्थायी रैन बसेरा इस वर्ष रेलवे स्टेशन के पास नहीं बनाया जाएगा। जबकि कई वर्षों में नगर परिषद से स्टेशन के समीप अस्थायी बसेरा की व्यवस्था होती थी। जहां असहाय, लाचार और बेघर लोगों को ठंढ की रात में ठहरने की सुविधा मिलती थी।

यहां ठंड से बचाव के लिए कंबल, बिस्तर, मच्छरदानी और पेयजल की मुफ्त व्यवस्था उपलब्ध रहती थी, जिससे सर्द रातों में लोगों को काफी सहूलियत होती थी।

इस वर्ष यह सुविधा बंद रहेगी। नगर परिषद को सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जिन स्थानों पर स्थायी रैन बसेरा पहले से निर्मित है, वहां अस्थायी रैन बसेरा संचालित नहीं किया जाएगा। इसी सरकारी निर्देश के आलोक में रेलवे स्टेशन के पास हर साल लगने वाला अस्थायी रैन बसेरा इस बार नहीं बनाया जाएगा।

इस संबंध में सिटी प्रबंधक नीरज कुमार झा ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब केवल स्थायी रैन बसेरों का ही उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी कारण स्टेशन क्षेत्र में अस्थायी रैन बसेरा बनाने की योजना रद्द की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story