एनएच-727 पर तीन दिनों से जाम, गन्ना लदे ट्रॉलियों से यात्रा हुई मुश्किल

WhatsApp Channel Join Now
एनएच-727 पर तीन दिनों से जाम, गन्ना लदे ट्रॉलियों से यात्रा हुई मुश्किल


एनएच-727 पर तीन दिनों से जाम, गन्ना लदे ट्रॉलियों से यात्रा हुई मुश्किल


बेतिया, 10 दिसंबर (हि.स.)। लौरिया–बगहा मुख्य पथ (एन एच-727) पर गन्ना लदे ट्रैक्टर–ट्रॉलियों की लंबी कतार के कारण पिछले तीन दिनों से यातायात पूरी तरह बाधित है। स्थिति यह है कि छोटे-बड़े वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं और यात्रियों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एचपीसीएल चीनी मिल के केन विभाग ने मिल की क्षमता से अधिक चलान जारी कर दिए हैं, जिसके चलते ट्रॉलियां सड़क किनारे खड़ी रहती हैं और जाम की समस्या गंभीर हो गई है। हर वर्ष सीजन में ऐसी दिक्कतें आती थीं, लेकिन इस बार तीन दिनों से लगातार जाम रहने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

जाम का असर आपातकालीन सेवाओं पर भी पड़ा है। एंबुलेंस देर तक फंसी रही, जबकि विवाह समारोह के लिए जा रही कई गाड़ियां पांच से छह घंटे तक जाम में अटकी रहीं। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मामले पर एचपीसीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक से संपर्क नहीं हो सका। वहीं, मिल प्रबंधन के एक अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि रविवार देर शाम तक जाम पूरी तरह खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात है और मिल प्रबंधन को सड़क पर ट्रॉली खड़ी न करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने जल्द ही यातायात व्यवस्था सामान्य होने की उम्मीद जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story