अररिया-गलगलिया रेलवे लाइन परियोजना के अररिया कोर्ट-रहमतपुर सेक्शन को मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
अररिया-गलगलिया रेलवे लाइन परियोजना के अररिया कोर्ट-रहमतपुर सेक्शन को मंजूरी


कटिहार, 29 नवम्बर (हि.स.)। अररिया-गलगलिया नई रेलवे लाइन परियोजना के अररिया कोर्ट-रहमतपुर सेक्शन को चालू करने की मंजूरी दी गई। रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एन.एफ. सर्किल ने शुक्रवार को इस सेक्शन को चालू करने की मंजूरी दी। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यह परियोजना 110.75 किमी लंबी है और इसका उद्देश्य मौजूदा रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाना और उस हिस्से में संपूर्ण रेलवे परिचालन की दक्षता में सुधार लाना है।

इस परियोजना से सेक्शन में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी और इस प्रकार सेक्शन में रेल सेवाओं की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित होगी। इस परियोजना ने आस-पास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार सृजित किए हैं। इससे उक्त क्षेत्र में अधिक संख्या में ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने में भी मदद मिलेगी, जिससे इस अंचल के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस सेक्शन में तीन स्टेशन भवन अररिया, अररिया कोर्ट और रहमतपुर है। यात्रियों के उपयोग के लिए प्रति स्टेशन में 3 पुरुष एवं 2 महिला शौचालय है। इस सेक्शन में 04 बड़े पुल और 06 छोटे पुल है। इसके अतिरिक्त, स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा भी प्रदान की गई है। ट्रेनों में यात्रियों के चढ़ने और उतरने में आसानी के लिए ऊंचे प्लेटफार्मों का निर्माण किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story