एनएफ रेलवे ने कुहासे को लेकर आधे दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन में की कटौती

एनएफ रेलवे ने कुहासे को लेकर आधे दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन में की कटौती
WhatsApp Channel Join Now
एनएफ रेलवे ने कुहासे को लेकर आधे दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन में की कटौती


कटिहार, 11 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने कुहासे को लेकर आधे दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन में कटौती की है। कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने शनिवार देर शाम बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या-आनंद विहार प्रत्येक गुरुवार को, ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार-कामाख्या प्रत्येक शुक्रवार को, ट्रेन नंबर 15662 कामाख्या-रांची प्रत्येक मंगलवार को और ट्रेन नंबर 15661 रांची-कामाख्या प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12505/06 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 15583/84 महानंदा एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन निर्धारित दिन रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 12523/24 एनजेपी-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15909/10 अवध-आसाम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15705 कटिहार-दिल्ली हमसफर चंपारण एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में एक दिन अप/डाउन में रद्द रहेगी। ये सभी ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से लेकर फरवरी 2024 तक के लिए निर्धारित तिथि के दिन रद्द किया गया है।

सीनियर डीसीएम ने बताया किवही रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एक बार फिर से अलग अलग रूट में कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। जिसमें न्यू तिनसुकिया मधुबनी के बीच ट्रेन नंबर 05974/73 का परिचालन भाया कटिहार शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन तीन ट्रिप के लिए परिचालित होगी, जो आगामी 14 नवंबर से 28 नवंबर तक कटिहार होते हुए निर्धारित स्टेशन पर रुकते हुए परिचालित होगी। जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए 20 बोगी जुड़े रहेंगे। इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा कटिहार और चंडीगढ़ के बीच डायरेक्ट ट्रेन का परिचालन चार ट्रिप के लिए शुरू किया गया है। जो चंडीगढ़ से पहली ट्रिप 10 नवंबर को चलकर शनिवार को कटिहार से रवाना हुई।वहीं यह ट्रेन कटिहार से आज रविवार 12 नवंबर को चंडीगढ़ के लिए सुबह 07:00 बजे रवाना होगी।

इसके अतिरिक्त रेल प्रशासन द्वारा चार ट्रेनों को 20 नवंबर से लेकर 23 नवंबर के बीच परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जाएगा। जिसमें साप्ताहिक ट्रेन नंबर 15636, 15934, 15668 और 15716 शामिल है।

गोरतलब है कि वर्तमान में रेल प्रशासन द्वारा पूजा स्पेशल, विंटर स्पेशल सहित अन्य स्पेशल ट्रेन के रूप में कई अलग अलग रूटो में निर्धारित तिथि में स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने से यात्रियों की काफी राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story