लोकतंत्र एवं संविधान की मजबूती को आगे आए देश की नई पीढ़ी

लोकतंत्र एवं संविधान की मजबूती को आगे आए देश की नई पीढ़ी
WhatsApp Channel Join Now
लोकतंत्र एवं संविधान की मजबूती को आगे आए देश की नई पीढ़ी


बेतिया, 26 नवम्बर (हि.स)। सत्याग्रह भवन में संविधान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ,भारतीय संविधान सभा के निर्माता सदस्यों,अमर शहीदों,स्वतंत्रता सेनानियों एवं अपने पुरखों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिनके त्याग एवं बलिदान से भारत स्वतंत्र हुआ।

इस अवसर पर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ शाहनवाज अली, अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ पत्रकार सह निदेशक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के शाहीन सबा, सामाजिक कार्यकर्ता नवेंदू चतुर्वेदी ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि आज 26 नवम्बर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर को अपनाए जाने की याद में हर साल संविधान दिवस मनाया जाता है।भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक़ /गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story