ओवर पास की जगह फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना
सहरसा,06 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक पर ओवर पास की जगह फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आज तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।
संघर्ष समिति संयोजक रमेश शर्मा ने कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया कि तो उग्र आंदोलन होगा। अनशन से लेकर सड़क जाम तक किया जाएगा।ज्ञात हो कि सहरसा- मधेपुरा मुख्य सड़क एन एच स्थित बैजनाथपुर चौक पीलर पर निर्माणाधीन ओवर पास के विरोध एवं फ्लाई ओवर पुल की मांग के समर्थन में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन चार जुलाई से चल रहा है। जो आज तक चलेगा।स्थानीय दुकानदारों ने तीन दिनों से स्वतः स्फुर्त अपनी दुकाने बंद रखी।
बैजनाथपुर गम्हरिया सहित आस-पास के दर्जनों गांव के लोग आक्रोशित हैं, क्योंकि यदि ओवर पास बनता है तो बैजनाथपुर चौक दो भागों में विभक्त हो जाएगा। बैजनाथपुर चौक का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। वही बड़ी संख्या में यहाँ के व्यावसायी प्रभावित होंगे। उनका व्यापार चौपट हो जाएगा। सब्जी विक्रेता, ठेला, रेहड़ी वाले भूखमरी की कगार पर चले जाऐंगे।
इस अवसर पर धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर पूर्व मेयर प्रत्याशी जितेन्द्र चौहान ने कहा कि इस आने वाले संकट से निजात का एक मात्र समाधान फ्लाई ओवर या अन्य विकल्प ही है। ताकि यहाँ का समृद्ध बाजार न उजड़े। NH-AI एवं सरकार से मांग कि ''ओवर पास'' की जगह फ्लाई ओवर का निर्माण ही हो। पुल के दोनों साईड की एप्रोच पथ दुरुस्त हो। पुल निर्माण काल में आम यात्रियों को कोई परेशानी न हो।
वर्तमान में स्थिति इतनी बदतर है कि एप्रोच पथ कीचड़ मय हो गया है। मिनट मिनट में जाम लगता हैं। दो पहिए व तिपहिए वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहता है। इस अवसर पर कमलेश्वरी प्रसाद यादव,जयनाथ यादव, भारत यादव, उमेश यादव, राज किशोर यादव, मनोज मेहता,दिनेश यादव, दिलखुश यादव, राहुल रौशन, राम सुगारथ यादव,रामेश्वर यादव, संदीप मेहता,विष्णु देव मेहता, अविनाश कुमार,गणेश मेहता,संजय गुप्ता,जवाहर गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।