आंगनबाड़ी भवन में प्रतिबंधित कप सिरप के साथ दवा दुकानदार सेविका पति गिरफ्तार
सहरसा,28 नवंबर (हि.स.)। जिले के बसनही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के सहसौल बाजार स्थित दवा दुकान के पीछे संचालित आंगनबाड़ी केंद्र से 24 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कप सिरप के साथ दवा दुकानदार सेविका पति संजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सहसौल गांव स्थित दवा दुकान के पीछे संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 226 से 24 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप के साथ सेविका पति संजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।मालूम हो कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ज्योति कुमारी है।जहाँ से अवैध रूप से कप सिरप कि बिक्री किया जाता था।
उक्त सेविका पति को पूर्व में भी उत्पाद विभाग द्वारा प्रतिबंधित कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया था।जिसमें जेल भी जा चुका है।आंगनबाड़ी केंद्र से कोडीन युक्त कप सिरप बरामद होने पर महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है।
बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत सहरसा भेज दिया गया है। सेविका के विरोध में सीडीपीओ को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।