नवनियुक्त 2393 शिक्षकों को सहकारिता मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

WhatsApp Channel Join Now
नवनियुक्त 2393 शिक्षकों को सहकारिता मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र


नवनियुक्त 2393 शिक्षकों को सहकारिता मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र


कटिहार, 02 नवंबर (हि.स.)। कटिहार शहरी क्षेत्र स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में गुरुवार को बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त 2393 शिक्षकों को जिला प्रभारी मंत्री - सह- सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इसके लिए स्टेडियम में 20 काउंटर लगाए गए थे।

इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार अपने वादों के तहत बिहार में नौकरी और रोजगार लोगों को उपलब्ध करवा रही है। जिसके तहत आज शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि शिक्षक को जातपात और धर्म की चश्मे से नही देखियेगा। नही तो बिहार में शिक्षा का नाश हो जायेगा। इस सरकार में जातपात की राजनीति चलने वाला नही है।

नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि कटिहार के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों को जहां जरूरी थी, उन्हें वहीं नियुक्त किया जा रहा है। डीएम ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी ऊर्जा शैक्षणिक गतिविधियों में लगाये। उन्होंने कहा कि ज्ञान होना और बच्चों को पढ़ना, दोनों में अंतर होता है। बच्चों को उनके लेवल पर जाकर पढ़ाये। बच्चों को विद्यालय में अभिव्यक्ति का मौका दें। इससे बच्चों की झिझक की भावना दूर होती है।

इस मौके पर कटिहार सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, कदवा विधायक डॉ. शकील अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष, महापौर, पुलिस अधीक्षक आदि ने नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story