नव वर्ष पर कमलदह पार्क में उमड़ा जनसैलाब, बच्चों से लेकर बड़ों तक में दिखा उत्साह
बक्सर, 01 जनवरी (हि.स.)। नगर के इकलौते और प्रमुख कमलदह पार्क में गुरुवार को नव वर्ष का आगाज हर्षोल्लास के साथ किया गया। नव वर्ष के पहले दिन सुबह से ही पार्क में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पार्क परिसर स्थित अमर शहीद स्मारक पर युवाओं और परिवारों ने जमकर सेल्फी ली, जिससे वहां काफी चहल-पहल देखने को मिली।
पार्क के तालाब में नौकायन का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। वहीं बच्चों के लिए लगाए गए झूलों पर सवार होने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। बच्चों ने दस रुपये के टिकट पर मिलने वाले मनोरंजन के इस अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया और अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करते नजर आए।
नव वर्ष के मौके पर मौसम भी पूरी तरह अनुकूल रहा। सूर्य भगवान की कृपा से खिली धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया, जिससे पार्क में घूमने आए लोगों को राहत मिली। परिवार, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने खुले वातावरण में नए साल की शुरुआत की।
वन विभाग द्वारा संचालित यह पार्क बक्सर रेलवे स्टेशन के काफी नजदीक स्थित है, जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों ने भी यहां पहुंचकर नए साल का जश्न मनाया। कमलदह पार्क नव वर्ष के स्वागत का प्रमुख केंद्र बना रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

