नववर्ष के स्वागत पर नेपाल की हसीन वादियां भारतीय पर्यटकों से हुआ गुलजार
अररिया 31 दिसम्बर(हि.स.)। नववर्ष के आगमन और उनके स्वागत के लिए नेपाल की हसीन वादियां भारतीय पर्यटकों से गुलज़ार है।बड़ी संख्या में सीमावर्ती क्षेत्र के लोग नववर्ष के पूर्व संध्या पर ही नेपाल की हसीन वादी की ओर पलायन कर गए हैं।
जिले के लोग नेपाल के साथ साथ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल,सिक्किम और आसाम की ओर भी बहुतायत संख्या में नववर्ष का सेलिब्रेशन के लिए आये हैं। शहरी समेत ग्रामीण इलाकों की युवक-युवतियों की टोली के नववर्ष के जश्न के लिए चार पहिया वाहनों पर सवार होकर रवाना होने का सिलसिला बदस्तूर दिनभर जारी रहा।
नववर्ष का स्वागत करने को लेकर लोग काफी आतुर नज़र आये। हालांकि नववर्ष को लेकर कुर्सियागांव जैव उद्यान सहित फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लायंस चिल्ड्रेन पार्क में भी नववर्ष सेलिब्रेशन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि छोटे-छोटे बच्चों नया साल का लुफ्त घर बैठे उठा सके।
फारबिसगंज शहर से अपने दोस्तों व परिजनों के साथ बंगाल के दार्जलिंग शहर जा रहे युवा कारोबारी दीपक अग्रवाल खुद्दी वाला,पवन कंदोई,मनोज कुमार भूपाल,संजय भगत आदि ने बताया की वे इस बार नववर्ष का आगाज़ वे बंगाल की हसीन वादियों में करेगें।
शहर के प्रतीक गोयल,कोमल गोयल,आशीष साह,अमित भूपाल, राहुल कुमार, छोटू शर्मा ने बताया की वे एक दर्जन से ज्यादा दोस्तों व परिजनों के साथ नेपाल के काठमांडू स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेगें। वहीं कई युवा धरान स्थित माता दंतकाली मंदिर,बाराह क्षेत्र,हिले,नमस्ते झरना, भेडेटार आदि स्थानों पर मस्ती करेगें। इसके अलावे अन्य इलाम, काठमांडू, विर्त्तामोड़ स्थित कन्नयम,पोखरा आदि पर्यटन स्थल पर जा रहे है। जहां नववर्ष का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया जायेगा।
नववर्ष पर भारत-नेपाल की जोगबनी सीमा पर जाम रहने से अधिकांश पर्यटक परेशान रहे। सीमा पार सैकड़ों की संख्या में वाहन भंसार कटाने के लिए घंटो लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते करते रहे। जिस कारण पैदल आवागमन करने में भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक वाहन का नेपाल में इंट्री के लिए कागजात बनाने में एक से दो घंटे का समय लग रहा है।
नववर्ष की सुबह भगवान का दर्शन कर पूजा-अर्चना करने वालों के लिए स्थानीय मंदिर प्रबंधन कमिटी की ओर से भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिरों की विशेष रूप से साज-सज्जा की जा रही है। श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी के महंत पंडित अभिषेक दुबे व व्यवस्थापक पवन शर्मा आदि ने बताया कि नववर्ष पर पूरे मंदिर परिसर को सजाया जायेगा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किया जा रहा है। बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है।
नववर्ष के स्वागत के लिए नेपाल व बंगाल जाने के लिये वाहनों की किल्लत साफ-साफ देखी गई। सबसे ज्यादा मांग इनोवा और स्कार्पियो की है। मांग को देखते हुए वाहन मालिकों ने भाड़ा भी अन्य दिनों से डबल कर दिया, बावजूद वाहनों की किल्लत देखी गई। दर्जनों लोग से जोगबनी पहूंचकर नेपाली वाहनों की बुकिंग कर पर्यटक स्थल की ओर रवाना हुए। वहीं विराटनगर से काठमांडू जाने वाली फ्लाइट में फिलहाल कोई जगह नहीं होने से ज्यादातर पर्यटक मायूस होकर कोच से रवाना हो रहे है।
नववर्ष को लेकर नेपाल के विभिन्न नामचीन होटलों में इस बार भी पर्यटकों को लुभावने को लेकर ऑफरों की बारिश शुरू हो गई है। कपल के साथ दो बच्चे फ्री है। वहीं नाइट क्लब, डांस बार व कैसिनो में भी वेज और नॉन वेज खाने वालों के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गये है। साथ ही कैसिनो में आने जाने वाले भारतीय पर्यटकों को जोगबनी सीमा से लाने व पहुंचाने के लिए फ्री आवागमन व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

