नववर्ष के पहले दिन पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़ी रही भीड़
अररिया 01 जनवरी(हि.स.)।
जिले में नववर्ष के पहले दिन विभिन्न मंदिरों और देव स्थलों में श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ उमड़ी रही। विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही। अहलेे सुबह से ही भक्तों के मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए भक्तों की कतारें लगाई गई।
जिला समेत पड़ोसी देश नेपाल सहित बिहार के विभिन्न जिलों और राज्यों से मां काली के भक्त आशीर्वाद लेने पहुंचे।मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए।पानी, बैठने की व्यवस्था, प्रसाद वितरण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।
मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी तरह की भक्तों को असुविधा न हो।देर शाम विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग अर्पित किया गया। यह आयोजन मंदिर के साधक नानू बाबा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। भक्तों का मानना है कि नववर्ष पर मां का आशीर्वाद लेने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त होती है।
उल्लेखनीय हो कि मां खड़गेश्वरी काली मंदिर बिहार की प्रमुख धार्मिक धरोहरों में से एक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1884 में हुई थी। 157 फीट ऊंचे गुंबद वाला यह मंदिर अपनी अनूठी वास्तुकला के साथ ही विश्व की सबसे ऊंची गुंबद वाला मंदिर माना जाना जाता है।
नववर्ष पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर मंदिर को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया गया। भक्तों ने मां से नए साल में स्वास्थ्य, खुशहाली और विश्व शांति की कामना की। मंदिर शंखनाद और जयकारों से गुंजायमान रहा। जिले के दूसरे अन्य मंदिरों में भी नववर्ष पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

