नव मतदाता अभियान को लेकर एनडीए की बैठक
अररिया, 03 मई (हि.स.)।
अररिया नगर में शुक्रवार को एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने शंखनाद कार्यक्रम के बैनर तले नव मतदाता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदीप कुमार सिंह ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के निर्माण में युवा का महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि इस बार भी काफी संख्या में हमारे अररिया में युवा - युवती फर्स्ट टाइम वोट डालने जाएंगे। इन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी जी के नेतृत्व में देश का पूरे विश्व में अलग ख्याति मिली है इससे सारे युवा जागरूक है। प्रदीप कुमार सिंह ने पूरे अररिया के युवा मतदाता से इस लोकतंत्र के पर्व का भागीदार बनते हुए नव मतदाता से वोट डालने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।