टाटा मोटर्स ने बेगूसराय में लांच किया न्यू नेक्सोन एवं न्यू सफारी गाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
टाटा मोटर्स ने बेगूसराय में लांच किया न्यू नेक्सोन एवं न्यू सफारी गाड़ी


टाटा मोटर्स ने बेगूसराय में लांच किया न्यू नेक्सोन एवं न्यू सफारी गाड़ी


टाटा मोटर्स ने बेगूसराय में लांच किया न्यू नेक्सोन एवं न्यू सफारी गाड़ी


बेगूसराय, 06 नवम्बर (हि.स.)। टाटा मोटर्स के बेगूसराय (रमजानपुर) स्थित गंगा व्हेकिल शो-रूम में सोमवार को न्यू नेक्सोन एवं न्यू सफारी गाड़ी लांच किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीआई के रीजनल मैनेजर नवीन प्रकाश ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर रीजनल मैनेजर नवीन प्रकाश ने कहा कि एसबीआई अपने ग्राहकों की उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तत्पर रहती है। हम अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की ऋण सुविधा कम से कम समय में उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तट पर रहते हैं। कार लोन की सुविधा उपलब्ध भी कराते हैं। जिन योग्य ग्राहकों को कार लोन की जरूरत होगी, एसबीआई उन्हें ऋण देगी।

टाटा मोटर्स के गंगा व्हेकिल शो-रूम प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां न्यू नेक्सोन एवं न्यू सफारी के कई मॉडल उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि न्यू नेक्सोन 8.9 लाख से टाप मॉडल 15 लाख तक तथा न्यू सफारी 16 से 28 लाख तक का उपलब्ध है। आज सिर्फ एक गाड़ी को डिलीवर किया गया है। जबकि धनतेरस पर 50 गाड़ी को डिलीवर किया जाएगा। 50 ग्राहक लिस्टेड हैं, जिन्हें धनतेरस को ही गाड़ी डिलीवरी चाहिए।

मौके पर गंगा व्हेकिल के निदेशक सौम्य श्री ने बताया कि शो-रूम में फुल सर्विस की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर एसबीआई रिफाइनरी टाउनशिप शाखा के वरीय प्रबंधक प्रणय कुमार झा, एसडीएफसी कचहरी रोड के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार के अलावा चोला, इंडुसलेंड, एचडीबी एवं हिम्बुजा फाइनेंस के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story