प्रस्तुति परक कार्यशाला में बाल कलाकार सीख रहे हैं नाट्य विधा के नए तथ्य

प्रस्तुति परक कार्यशाला में बाल कलाकार सीख रहे हैं नाट्य विधा के नए तथ्य


प्रस्तुति परक कार्यशाला में बाल कलाकार सीख रहे हैं नाट्य विधा के नए तथ्य


प्रस्तुति परक कार्यशाला में बाल कलाकार सीख रहे हैं नाट्य विधा के नए तथ्य


बेगूसराय, 27 मई (हि.स.)। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा बीहट में आयोजित 20 दिवसीय प्रस्तुति परक कार्यशाला में बाल कलाकार नाट्य विधा के नए तथ्यों का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

मध्य विद्यालय बीहट के प्रांगण में आयोजित कार्यशाला में कुल 30 बच्चों को रंगकर्मी-सह-उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार नाटक का प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसमें बच्चे रंगमंच, अभिनय और निर्देशन के गुण तथा बारिकीयों को सीख रहे हैं।जहां रंगमंच, अभिनय और निर्देशन में बच्चों-बड़ों सभी की बढ़ती दिलचस्पी को साफ देखा जा सकता है। बहुतों का सपना बन गया है कि वह रंगमंच के लिए कुछ करें, अभिनय और निर्देशन करें। इसलिए समय समय पर बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे कि बाल रंगमंच के द्वारा प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में अधिक से अधिक बच्चे हिस्सा लेकर रंगमंच को अच्छे से जान और समझ सकें।

रंगमंच कार्यशाला में बच्चों की कितनी दिलचस्पी है, इस बात का प्रमाण इससे भी मिलता है कि 30 बच्चों की लिमिट सीट है और बच्चों का आगमन अब भी जारी है।

ऋषिकेश बताते हैं कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना भी है। जिससे बच्चों को रंगमंच और गतिविधियों द्वारा खेल खेल में ही अपने आसपास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। कार्यशाला में खुशी, प्रशांत, दिव्या, आरुषि, महिमा, मुस्कान, शिवानी एवं आयुष आदि बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story