कोशी प्रक्षेत्र के नये डीआईजी कुमार आशीष ने कार्यभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now
कोशी प्रक्षेत्र के नये डीआईजी कुमार आशीष ने कार्यभार ग्रहण किया


सहरसा, 11 जनवरी (हि.स.)। कोशी प्रक्षेत्र के नये डीआईजी कुमार आशीष ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर सहरसा एसपी हिमांशु, मधेपुरा एसपी डॉ संदीप सिंह और सुपौल एसपी शरथ आरएस ने डीआईजी का बुके देकर स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर पदभार ग्रहण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीआईजी ने कहा कि वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून प्राथमिकता में रहेगी। सीमा सुरक्षा, पुलिस मुख्यालय और डीजीपी के निर्देशानुसार काम होगा। लंबित कांडो का तेजी से निष्पादन होगा।

इस अवसर पर सहरसा मुख्यालय डीएसपी धीरेन्द्र पांडे, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story