मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले तीन परिवार के परिजन को जिला प्रशासन करेगी सम्मानित
अररिया, 24जनवरी(हि.स.)। मरणोपरांत अपने नेत्रों का दान करने वाले फारबिसगंज शहर के तीन नागरिकों के परिजनों को जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित करेगी। मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल को पत्र देकर सूचित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि देहदान समिति की प्रेरणा एवं प्रयास के फलस्वरुप फारबिसगंज शहर के तीन प्रतिष्ठित व्यावसायिक घरानों के परिजनों ने मरणोपरांत अपने पुर्वजों का नेत्रदान करवाया था। स्वर्गीय मोहनलाल सेठिया के पुत्र राकेश सेठिया, स्वर्गीय प्रेमा देवी बोथरा के सुपुत्र प्रदीप बोथरा एवं हेमू बोथरा तथा स्वर्गीय संतोष गोयल के सुपुत्र आदर्श गोयल ने उनके नेत्रों का दान कराकर समाज में एक नई मिसाल पैदा की।यह न सिर्फ एक प्रेरणा बनी बल्कि लोगों के बीच नेत्रदान को लेकर एक जागरूकता लाने में भी काफी मददगार साबित हुई है ।उनके इस पुनीत कार्य को देखते हुए अररिया जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है, जो काफी प्रशासनीय है ।
देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, संरक्षक विनोद सरावगी, बछराज राखेचा,सचिव पूनम पांडीया, मांगीलाल गोलछा ,इंजीनियर आयुष अग्रवाल ,पवन मिश्रा,विनोद तिवारी,पप्पू लड्डा,सूर्य नारायण दास भानू ,सीताराम भगत,विपुल छाजेड़,नंदगोपाल जायसवाल आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए अररिया जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।