नेपाली नदियों का जल लेकर जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली रथ का किया गया भव्य स्वागत

नेपाली नदियों का जल लेकर जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली रथ का किया गया भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
नेपाली नदियों का जल लेकर जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली रथ का किया गया भव्य स्वागत


नेपाली नदियों का जल लेकर जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली रथ का किया गया भव्य स्वागत


नेपाली नदियों का जल लेकर जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली रथ का किया गया भव्य स्वागत


पूर्वी चंपारण,28 दिसबंर(हि.स.)। अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के शुभारंभ को लेकर नेपाली नदियो का पवित्र जल को लेकर निकली रथ का गुरूवार को रक्सौल पहुंचने भव्य स्वागत किया गया। रथ जैसे ही नेपाली शहर वीरगंज से रक्सौल में प्रवेश किया वैसे ही पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा।

हजारों की संख्या में जुटे में राम भक्तों ने पवित्र जल पात्र पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।वही बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने भारत-नेपाल सीमा के शंकराचार्य गेट से रक्सौल नहर चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा पर लोग छतो से पुष्प वर्षा करते दिखे।बड़े तांबे के कलश में रखे जल को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उल्लेखनीय है,कि इसी जल से श्री राम के प्रतिमा का जलाभिषेक किया जाएगा। स्थानीय लोगो ने बताया कि यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि कलश जल के स्वागत का अवसर मिला। इसके साथ ही कलश रथ का रामगढवा और सुगौली में सैकड़ो लोगो ने भव्य स्वागत किया गया।

सुगौली में रथ के पहुंचने पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। सड़क के किनारे स्वागत के लिए जमा सैकड़ों श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण राममय हो गया।लोग रथ पर पुष्प की वर्षा करने और रथ पर लगी प्रभु श्रीराम की तस्वीर की पूजा करने को आतुर दिखे। बड़ी संख्या में महिलाओ और बच्चो ने भी पवित्र जल का पूजन किया। इसी प्रकार जिस मार्ग से रथ गुजरी उस मार्ग पर रथ को के दर्शन और पूजन के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story