नेपाली व्यक्ति ने बराज से गंडक नदी में लगायी छलांग,पुलिस और युवकों ने बचायी जान

नेपाली व्यक्ति ने बराज से गंडक नदी में लगायी छलांग,पुलिस और युवकों ने बचायी जान
WhatsApp Channel Join Now
नेपाली व्यक्ति ने बराज से गंडक नदी में लगायी छलांग,पुलिस और युवकों ने बचायी जान


पश्चिम चंपारण(बगहा), 23 जनवरी(हि.स.)।पारिवारिक कलह से तंग आकर एक नेपाली व्यक्ति अपनी इहलीला समाप्त करने के लिए मंगलवार को भारत नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर स्थित बाराज के छब्बीस नंबर फाटक पर से गड़क नदी में छलांग लगा दी। व्यक्ति का नाम कृष्णा दराई उम्र लगभग 50 वर्ष है, जो नेपाल के चितवन महानगरपालिका के वार्ड नंबर 8 का निवासी है। छलांग लगाते हुए देखकर उत्साही युवकों, नेपाल पुलिस और आर्म्ड पुलिस फोर्स ने तत्परता दिखाते हुए नदी में कूद कर उक्त व्यक्ति की जान बचा ली।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए 36 नंबर फाटक पर तैनात एपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश केसी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद युवक की जान बचा ली गई है। नदी में कूदने के दौरान नदी में पानी कम होने और पत्थर पर गिरने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है।

उन्होंने बताया कि सहायक हवलदार दिनेश यादव की देखरेख में घायल व्यक्ति का त्रिवेणी स्थित सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहाँ उपचार जारी है।

मौके पर सहायक हवलदार कमल गईरे,नेपाल पुलिस,आर्म्ड पुलिस फोर्स और घायल व्यक्ति को नदी से बचाने वाले उत्साही युवक उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story