रक्सौल हवाई अड्डा के निर्माण की कारवाई शुरू होने से नेपाल के व्यवसायियो में हर्ष

WhatsApp Channel Join Now
रक्सौल हवाई अड्डा के निर्माण की कारवाई शुरू होने से नेपाल के व्यवसायियो में हर्ष


पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (हि.स.)।रक्सौल हवाई अड्डा निर्माण की प्रक्रिया में आवश्यक कार्रवाई शुरू होने से भारत और नेपाल के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। रक्सौल में हवाई अड्डा बन जाने से न केवल भारतीय नागरिकों जबकि मित्र राष्ट्र नेपाल के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा।

भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा रक्सौल हवाई अड्डा को संचालन में लाने के लिए उठाये जा रहे सकारात्मक कदम का स्वागत करते हुए वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि रक्सौल में एयरपोर्ट का बनना सीमाई इलाके के लोगों के लिए वरदान से कम नहीं होगा। अब तक जो जानकारी मिली है कि सरकार इस एयरपोर्ट को चालू करने की दिशा में काफी सकारात्मक पहल शुरू कर दी है, ऐसे में हम सभी के लिए इससे खुशी की बात नहीं हो सकती है।

इस (रक्सौल) एयरपोर्ट के बनने से भारत और नेपाल के संबंध और भी प्रगाढ़ होगें, साथ ही दोनो देश के नागरिक एक दूसरे देश का भ्रमण आसानी से कर पायेगें।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story