नेपाल पुलिस के फायरिंग में एक भारतीय नागरिक को लगी गोली,कई घायल
पूर्वी चंपारण,03दिसबंर(हि.स.)। जिले रक्सौल से सटे भारत-नेपाल सीमा के सिवान टोला में महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के द्वारा फायरिंग करने पर एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायल हो गया है। वही गोली के छर्रे से कई और ग्रामीण जख्मी भी हुए है। घायल नागरिक की पहचान सिवान टोला निवासी राजन पटेल के रूप में हुई है। जिसको पैर में गोली लगी है। जिसका इलाज रक्सौल डंकन हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय नागरिको में आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे पंटोका पंचायत में छठ पूजा के 15वें दिन महावीरी मेला का आयोजन करने की परंपरा है,जिसमे दोनो देश के नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल होते है।इस साल भी इस मेला का आयोजन नेपाल की ओर स्थित मंदिर के पास किया गया था।आयोजको द्धारा मेला रात्रि में नाच गान का भी आयोजन किया गया था।इसी दौरान रात्रि करीब 10 बजे नेपाल पुलिस द्वारा नाच बंद करने को कहा गया लेकिन ग्रामीणों ने उनसे अनुरोध किया कि दो घंटे के बाद बंद कर दिया जाएगा,लेकिन नेपाल पुलिस तत्क्षण नाच बंद करने को लेकर अड़ गये और फिर अतरिक्त पुलिस बल को बुला कर भीड़ पर लाठी चार्ज व फायरिंग कर दी गई, जिससे भगदड़ मच गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान नेपाल पुलिस के द्वारा चार राउंड फायरिंग भी की गई। जिसमें राजन पटेल नामक एक युवक को पैर में गोली लगी है। जबकि अन्य कई लोग चोटिल हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि नेपाल पुलिस भारतीय सीमा में घुस लोगों को मारा व पीटा है। भारतीय सीमा के घर तक बंदूक के छर्रे लगे हुए है। वही इस घटना के बाद सिवान टोला के ग्रामीणों ने भारत-नेपाल सीमा को बांस से घेर पर आवाजाही को रोक कर नेपाल पुलिस का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है,और मौके पर भारतीय पुलिस और अधिकारी पहुंच कर छानबीन में जुटे है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।