नेपाल में बन रहे दुर्गा मंदिर के निर्माण के लिए वाल्मीकि नगर में थारू जाति ने झमटा नृत्य कर लोगों से मांगा सहयोग
पश्चिम चंपारण(बगहा), 24 सितम्बर(हि.स.)।सीमावर्ती देश नेपाल के नगर पालिका सुस्ता 1 फेचुहा बंधरी टोला नवल परासी में निर्माणाधीन श्री दुर्गा मंदिर के निर्माण को पूर्ण करने के लिए नेपाल के थारू महिलाओं के जत्था ने झमटा नृत्य प्रदर्शन कर लोगों से सहयोग मांगा। श्री वनशक्ति आमा समूह के द्वारा उक्त नृत्य का प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्षेत्र के गंडक बराज पुल से होते हुए तीन आर डी़ पुल चौक से टंकी बाजार तक दुकानदारों से सहयोग मांगी।इस बीच झमटा नृत्य को देख व्यवसाइयों व राहगीर मंत्रमुग्ध हो गए।
समूह के अध्यक्ष लालबहादुर चौधरी ने बताया कि सुस्ता 1 के फेचुहा बंधरी टोला में श्री दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।इसके निर्माण को और ज्यादा गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को थारू जाति के लोगों ने पावन पर्व जीउतिया के अवसर पर झमटा नृत्य का प्रदर्शन कर भारतीय क्षेत्र के श्रद्धालुओं से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग मांगा जा रहा है।ताकि नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर का उदघाटन किया जा सके।इस अवसर पर दया राम चौधरी, बेचन चौधरी,राधा कुमारी चौधरी, नरदेवी कुमारी चौधरी सहित दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।