नेपाल में मार्बल लदा ट्रक घर में घुसकर पलटा,तीन की मौत,दो घायल

नेपाल में मार्बल लदा ट्रक घर में घुसकर पलटा,तीन की मौत,दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में मार्बल लदा ट्रक घर में घुसकर पलटा,तीन की मौत,दो घायल


नेपाल में मार्बल लदा ट्रक घर में घुसकर पलटा,तीन की मौत,दो घायल






अररिया, 23फरवरी(हि.स.)। जोगबनी सीमा पार नेपाल में भारत से मार्बल लेकर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसकर पलट गई,जिसमे दबने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।घायलों को इलाज के लिए विराटनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

नेपाल जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी रंजन कुमार दहाल के अनुसार जोगबनी-इटहरी राजमार्ग अंतर्गत बुढीगंगा गांव के प्रगती टोला में भारतीय ट्रक संख्या आरजे 29 जीबी 1561 नम्बर की मार्बल लदी ट्रक पलट गई,जिसमे दबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।मृतकों में एक ही परिवार के जुड़वां बच्चे है। वही एक बच्चा पड़ोस का है,जो खेलने के लिए घर आया हुआ था ।

मृतकों मे बुढीगंगा गांवपालिका वार्ड संख्या 4 के ज्योती अधिकारी के चार वर्षीय पुत्र इशिता अधिकारी,निशान अधिकारी और संजू खवास के आठ वर्षीय पुत्र रिहा खवास है।

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना शुक्रवार की सुबह करीबन सात बजे हुई।बच्चे सोकर जगे ही थे और आपस में खेलकुद कर रहे थे।इसी दौरान मार्बल लदी ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसते हुए पलट गई।हादसे में मृत बच्चों के अभिभावक भी घायल हुए हैं।घायलों में ज्योती अधिकारी और संजू खवास है।सूचना के बाद जिला पुलिस कार्यालय सहित स्थानीय नाका से पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गए और मृत बच्चों को बाहर निकाला।पुलिस ने क्रेन के मदद से पलटी खाई गाड़ी को भी खड़ा किया।हादसे से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story