नेपाल के वीरगंज में निकली गहवा माई की भव्य रथ यात्रा

नेपाल के वीरगंज में निकली गहवा माई की भव्य रथ यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
नेपाल के वीरगंज में निकली गहवा माई की भव्य रथ यात्रा


नेपाल के वीरगंज में निकली गहवा माई की भव्य रथ यात्रा


नेपाल के वीरगंज में निकली गहवा माई की भव्य रथ यात्रा


नेपाल के वीरगंज में निकली गहवा माई की भव्य रथ यात्रा


पूर्वी चंपारण,07 जुलाई(हि.स.)। जिले से सटे नेपाल के बीरगंज शहर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ गहवा माई मंदिर से रविवार को भव्य रथयात्रा निकाली गई।

रथ यात्रा में नेपाल के साथ-साथ भारत के कई जिलों के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रथ यात्रा रक्सौल से सटे बीरगंज के गहवा माई से निकाली गई। प्राचीन मंदिर के नए भवन के निर्माण के 12 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर इस रथ यात्रा का आयोजन किया गया।

भगवान जगन्नाथ पुरी मंदिर के तर्ज पर पिछले साल से रथ यात्रा निकाली जाती है। जिसमे भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र सहित दूर दूर से लोग इस भव्य रथ यात्रा में शामिल होते है। गहवा माई मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि पुरी के भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा से प्रेरित हो कर उसी तर्ज पर पिछले साल से रथ यात्रा निकाली जा रही है। जिसमे हजारों लोग भाग ले रहे है।

इस रथ यात्रा में भाग लेने के लिए रक्सौल से भी हजारों के संख्या में श्रद्धालु पहुचे। शीसम व सखुआ की लकड़ी से बने इस रथ को बिल्कुल पूरी के जगन्नाथ मंदिर रथ जैसा इसका आकार दिया गया है। इस रथ को श्रद्धालुओं के द्वारा ही खिंच कर पूरे नगर का भ्रमण कराया गया।रथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बड़े पैमाने पर नेपाल पुलिस व आर्म्ड फोर्स की तैनाती की गई थी। जो रथ यात्रा मार्ग के सभी चौक चौराहे की निगरानी कर रहे थे।वही जगह जगह रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा की जा रही थी।

इसके अलावा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए चौक चौराहे पर शीतल पेय जल का प्रबंध किया गया था।एक अनुमान के अनुसार रथ यात्रा में भारत और नेपाल के करीब एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story