उद्धाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियो की अनदेखी पर जतायी नराजगी
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपराकोठी का
पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (हि.स.)।जिले के पीपराकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं मिलने के कारण उन लोगों में असंतोष देखा गया।
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार यादव ने बताया की शिलालेख पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम को नहीं लिखवाया गया और ना ही समारोह में आने के लिए ही कहा गया। कार्यक्रम के संबंध में पूछने के बाद औपचारिकता के तौर पर बोल दिया गया। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ भेदभाव बरता गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।