जनाधिकार पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन की आवश्यक तैयारियां पूरी

WhatsApp Channel Join Now
जनाधिकार पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन की आवश्यक तैयारियां पूरी


सहरसा,28 अक्टूबर (हि.स.)।जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पटेल मैदान में साफ सफाई कर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि रोजगार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए संकल्पित होकर अपराध एवं माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए तथा मां बहनों की सम्मान सुरक्षा एवं विकास की रूपरेखा को तैयार करने के लिए पटेल मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सम्मेलन को संबोधित करेंगे।उन्होंने कहा कि मधेपुरा की ऐतिहासिक और गौरवशाली धरती पप्पू यादव के लिए अर्पण और तर्पण की भूमि है जिसका वंदन और अभिनंदन बचपन से लेकर अब तक करते आ रहे हैं। इस मिट्टी में जन्म लेने का फर्ज वर्षों से निभाते आ रहे है। आप सब का प्यार और आशीर्वाद से सत्य को पराजित कर सत्य को विजय दिलाते रहे है।

उन्होंने कहा कि कल की कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस सम्मेलन में लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मधेपुरा लोकसभा से सांसद स्वरूप सेवा करने का जब मौका दिया तब से वह अपने कर्तव्य का निर्माण कर आम लोगों की मूलभूत आवश्यकता सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। वहीं आम जनता के साथ नौकरशाही को अच्छे व्यवहार करने के लिए श्री पप्पू यादव के हाथों को मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, युवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, दिनेश यादव,राष्ट्रीय युवा शक्ति अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी कार्यकर्ताओ को संबोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश देगें।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रंजन यादव,युवा शक्ति जिला अध्यक्ष देवनारायण यादव, प्रदेश नेता जीबू आलम, शशि यादव, कमलेश्वरी यादव, उमेश यादव, अरविंद यादव, सुनील यादव,नीतीश कुमार,पिंटू पाराशर,शेखर यादव,चंद्रहास यादव,पंकज यादव,गणेश कुमार, रोशन शर्मा, पप्पू यादव सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story