एनडीए की सरकार बनते ही बेतिया के पूजहां गंडक फोर लेन की पुल बनने का रास्ता साफ।
बेतिया, 20 फरवरी (हि.स)। एनडीए की सरकार बनते ही बिहार के शिवरही पूजहां गंडक फोर लेन की पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए भारत सरकार में भूमि अधिग्रहण करने का नोटिस भी जारी कर दिया है । उक्त बातें पश्चिम चंपारण के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मंगलवार को यहां कही।वह अपने पिता भूतपूर्व सांसद डॉ मदन जायसवाल के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल की महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव द्वारा इस योजना को किनारे कर दिया गया था,जिसके कारण इस योजना के निर्माण में विलंब हुई है । एनडीए की सरकार बनते ही इसका प्रभाव स्वयं आप लोग देख रहे हैं और अनुभव कर रहे हैं ।
डॉक्टर जयसवाल ने बताया कि बेतिया एवं गोरखपुर की दूरी 35 किलोमीटर एवं दिल्ली से गोरखपुर की दूरी 110 किलोमीटर कम हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमानुल हक़ /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।