एनडीए की बैठक आयोजित, विधान सभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
किशनगंज,01 सितंबर(हि.स.)। सम्राट अशोक भवन के परिसर में एनडीए घटक दल के संयोजक बुलंद अख्तर हाशमी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोजापा और भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं एनडीए घटक दल के सभी विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य विषय प्रखंड स्तर तक कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर 2025 के विधानसभा चुनाव में जिले के चारों सीट को जीतने का लक्ष्य निर्धारित करना एवं कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को पहुंचाना मुख्य विषय रहा।
बैठक को संचालन कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने विधानसभा प्रभारी के बीच कार्यों का बंटवारा करते हुए अपने-अपने विधानसभा में प्रवास के दौरान सभी दलों के पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित कर समस्याओं को सुनने की जवाबदेही निर्धारित किया एवं जल्द ही बीस सूत्री की उपाध्यक्ष के नाते जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एवं पदाधिकारी से जनता का काम करने के लिए आवेदन लेकर उस दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी।
लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बताया कि आने वाले समय में गठबंधन के जो भी मंत्री या केंद्र नेतृत्व से पदाधिकारी आएंगे उसके बीच समन्वय की बैठक सुनिश्चित की जाएगी। वहीं बुलंद अख्तर हाशमी ने संयोजक के नाते आगामी 15 सितंबर को जिला के सभी पदाधिकारी की बैठक की जगह सुनिश्चित किया। जिसमें 100 से अधिक सभी दलों के पदाधिकारी 11 से 2 बजे तक बैठक में उपस्थित रहेंगे एवं आपस में सभी का परिचय तथा समस्याओं एवं संगठन की गतिविधियों की चर्चा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।