एनडीए गठबंधन को वोट कर मोदी को फिर से बनाए पीएम: अशोक चौधरी
पश्चिम चंपारण (बगहा), 20 मई(हि.स.)।वाल्मीकिनगर लोक सभा चुनाव को ले सभी दलों के कार्यकर्ताओ ने अपने पार्टी को विजयी बनाने के लिए अपनी अपनी ताकत झोंक दी है।इसी क्रम में भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र के दौरे पर रहे ।इस दौरान मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की।
पत्रकारो से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी जदयू के सुनील कुमार को भरपूर जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। 4 जून को एनडीए गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। साथ ही चंपापुर गोनौली पंचायत स्थित मनोर नदी में पुल नही होने के कारण ग्रामीणों द्वारा वोट वहिष्कार करने की बात पर मंत्री चौधरी ने बताया कि स्थानीय विधायक रिंकू सिंह के पहल पर उक्त पुल की प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।पूर्व में सरकार में उथल पुथल और आचार संहिता के कारण टेंडर प्रक्रिया नहीं हो सका है।जो चुनाव पूर्ण होने के कुछ समय बाद कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तमकुहा,शिसवा घाट और मचहा पर अति शीघ्र पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।उसके अलावे जितनी भी पुल पुलिया का कार्य जो अधूरा पड़ा है उसे भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने गोनौली वासियों को अपना वोट एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में करने की अपील की है। मौके पर समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौंजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।