झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजग प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने किया नामांकन दाखिल
मधुबनी,15 अप्रैल,(हि.स.)।झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के राजग प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया।निवर्तमान जदयू सांसद रामप्रीत मंडल के नामांकन के समय एनडीए घटक दल के वरिष्ठ नेता सहित कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ रही।
भाजपा के वरिष्ठ नेता झंझारपुर के विधायक मंत्री नीतीश मिश्रा की अगुवाई में भाजपाईयों की काफी संख्या में भीड़ देखा गया।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डाॅ. संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के नामांकन दाखिल के समय राजग कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व जुटान सापेक्ष चुनाव परिणाम का द्योतक है।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।