एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने रैली निकाल मतदाताओ को किया जागरूक

एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने रैली निकाल मतदाताओ को किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
एनसीसी गर्ल्स बटालियन ने रैली निकाल मतदाताओ को किया जागरूक


सहरसा,02 मई (हि.स.)। बिहार गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओ को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर रमेश झा महिला महाविद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा सहरसा कॉलेज सहरसा से प्रारंभ कर सहरसा स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही साथ जन- जन को यह संदेश दिया गया कि हमे अपने मतदान का सही और जिम्मेदारी के साथ प्रयोग करके देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।

प्रजातंत्र को सफल बनाने के लिए प्रतीक नागरिक को अपने कर्तव्य के साथ-साथ अधिकार का उपयोग करना आवश्यक है। अधिक से अधिक मतदान होने पर योग्य एवं सक्षम सरकार का गठन होता है जिसके कारण देश का विकास तेजी से होता है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अवश्य मतदान करना चाहिए करना जरूरी है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजीव सिन्हा, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रणधीर सतीश डी,केयर टेकर डॉ पूजा कुमारी और सूबेदार संतोष प्रधान,सूबेदार श्याम शर्मा, हवलदार विश्वजीत, जी सी आई दीक्षा, केयर टेकर शिफत खानम साथ ही कार्यक्रम के एनसीसी कैडेट्स में मुख्य रूप से कैडेट पूनम, सुलेखा, खुशबू, पुनीता, स्वीटी, प्रियंका, नवदुर्गा, मुस्कान, रूपम, रानी, खुश्बू, अंशु, भारती, नेहा रिचा , अनुपम, शिवानी, रोशनी, नेहा इत्यादि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story