एनसीसी कैंप अनुशासन और एकता को हासिल करने का जरिया:कमांडेट
-अरेराज में दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण कैंप हुआ शुरू
पूर्वी चंपारण,10 दिसंबर(हि.स.)। जिले के अरेराज स्थित महंथ शिवशंकर गिरी महाविधालय के परिसर में 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.,मोतिहारी के तत्वावधान में अगामी 20 दिसंबर तक के लिए संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 13 का शुभारंभ किया गया।
इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के विविध विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कुल 600 जूनियर डिवीजन,जूनियर विंग,सीनियर डिविजन और सीनियर विंग के एन.सी.सी.कैडेट्स भागीदारी कर रहे हैं।इस शिविर में कैडेटों को ड्रिल,पी.टी. योग विद्या,सर्विस सब्जेक्ट, मैप रीडिंग,रेक्की,एंबुश,हथियार संचालन,,फायर फाइटिंग हेल्थ हाइजिनऔर स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।साथ ही अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया जायेगा।
25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल) इस शिविर के कैंप कमांडेंट बनाए गए हैं।कैंप को सुचारु रूप में चलाने के लिए सूबेदार मेजर प्रेम प्रसाद गुरुंग,सूबेदार देव बहादुर जी.टी.और सूबेदार सुनील कुमार सहित एन.सी.सी.पदाधिकारियों पवन कुमार सिंह,देवी दत्त मालवीय,सतीश कुमार,रामनागेश प्रसाद,विकास कुमार एवम विनीति कुमारी की नियुक्ति की गई है। कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल)ने ओपनिंग एड्रेस के दौरान कैडेटों को कैंप रूटीन के बारे में जानकारी देते कहा कि कैंप जीवन में अनुशासन और एकता को हासिल करने का बेहतर जरिया है।
ऐसे में कैडेट कैंप रूटीन के अनुसार अपने को ढालते हुए सुयोग्य उस्तादों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करे। इससे आपके जीवन में अनुशासन की भावना विकसित होगी।कैंप में प्रतिदिन तरह तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन होगा।कैडेटों को फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।सिविल स्टाफ में लाल बाबू राय कैंप डॉक्यूमेंट का कार्य दक्षतापूर्वक कर रहे हैं।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैप्टन(डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।