एनसीसी कैडेटो को अग्निवीर के रूप में सेना से जुड़ने का दिया गया टिप्स
पूर्वी चंपारण,11 दिसंबर(हि.स.)। 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी.द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 13 के तीसरे दिन सोमवार को कैडेटों ने सूबेदार देवबहादुर जी.टी.के निर्देशन में ड्रिल प्रशिक्षण के पश्चात प्वाइंट 2.2 राइफल के संचालन और फायरिंग पोजिशन का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सूबेदार सुनील कुमार के निर्देशन में कैडेटों ने सेक्शन फॉर्मेशन के गुर सीखे।इसके पश्चात अग्नीवीर से संदर्भित वर्ग का संचालन कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल) के द्धारा किया गया। इस दौरान उन्होंने अग्निवीर के रूप में सेना से जुड़ने के टिप्स कैडेटों को दिए। एन.सी.सी.पदाधिकारी थर्ड अफसर विनय कुमार द्वारा कैडेटों के समक्ष लीडरशिप के प्रमुख उद्देश्य पर व्याख्यान दिया गया। साथ कई खेल कार्यक्रम और सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैप्टन(डॉ.)अरुण कुमार ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।