एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण व जागरूकता रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सहरसा,26 अक्टूबर (हि.स.)।17 बिहार बटालियन एनसीसी मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा कैडेट द्वारा समाजिक सेवा सामादायिक विकास कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण एवं जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण बचाओ का नारा लगाया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डा भगवान कुमार मिश्रा उपस्थित थे।वृक्षारोपण एवं जागरूकता रैली का नेतृत्व कैप्टन गौतम कुमार ने किया।इस अवसर पर डा भगवान कुमार ने कहा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। कैप्टन गौतम कुमार ने कहा की पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ-साथ उसे बेहतर बनाए रखने के लिए प्रकृति से प्रेम करना भी आवश्यक है। इसी तरह का संदेश एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण अभियान में पौधे लगाकर दिया।
उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि पर्यावरण केवल पौधरोपण से नहीं होगा, बल्कि इसके साथ-साथ पौधों का संरक्षण व देखभाल जरूरी है।उन्होंने कहा कि प्रकृति ने समस्त जीवों की उत्पत्ति एक ही सिद्धांत के तहत की है। वह समस्त चर अचर जीवो के अस्तित्व को एक दूसरे से जुड़ा हुआ है लेकिन मनुष्य ने स्वयं को पर्यावरण का हिस्सा न मानकर उनको अपनी आवश्यकता अनुसार प्रकृति के रूप को पूरी तरह बिगाड़ दिया, जिसका संपूर्ण असर पर्यावरण पर दिख रहा है। अतः हम सभी का कर्तव्य है कि प्रदूषण रोकने के हर संभव प्रयास करने होंगे।विकास के लिए प्रकृति के विनाश को रोकना होगा। पेड़, नदी, तालाब, भूमि, जल, जंगल और जीव-जंतु प्रजातियों को बचाना होगा।एनसीसी कैडेट्स ने आज महाविद्यालय में पौधा लगाया एवं जुलूस निकाल कर जनजागरण किया। इस अवसर पर कैडेट्स दीपू,नीतीश,बजरंगी,प्राची,रिकी ,रोशनी आदि उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।