नई चेतना अभियान के तहत उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन
पूर्वी चंपारण,25 नवंबर(हि.स.)। आईसीडीएस के तत्वाधान में शनिवार को डॉ.राधा कृष्णन सभागार में आयोजित नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का शुभारंभ डीएम सौरभ जोरवाल ने द्वीप प्रज्जलित कर किया।
कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में लैंगिक समानता, हिंसा मुक्त समाज, लैंगिक हिंसा ,बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान रैली व सखी वार्ता करने का निर्णय लिया गया।जिसको सफल बनाने में शिक्षा विभाग,जीविका दीदी,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, आशा,एएनएम, स्थानीय जनप्रतिनिधि,महिला विकास निगम के प्रतिनिधि, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ,जीविका ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करेंगे। सखी वार्ता व रैली का आयोजन माइक्रो प्लान के अनुसार पंचायती राज पदाधिकारी ,जीविका एवं डीपीओ आईसीडीएस के माध्यम से किया जाएगा ।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।