नए कानून का थानाध्यक्ष स्वयं एवं अपने अधीनस्थाें से अच्छे से पालन करवाएं: सागर कुमार

WhatsApp Channel Join Now
नए कानून का थानाध्यक्ष स्वयं एवं अपने अधीनस्थाें से अच्छे से पालन करवाएं: सागर कुमार


नए कानून का थानाध्यक्ष स्वयं एवं अपने अधीनस्थाें से अच्छे से पालन करवाएं: सागर कुमार


किशनगंज,09जुलाई(हि.स.)। नए कानून का बेहतर तरीके से पालन करेंगे तो इसका लाभ आमजनों को मिल सकेगा। नए कानून में डिजिटल माध्यम को प्राथमिकता दी गई है। इस नई व्यवस्था को थानाध्यक्ष स्वयं व अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को अच्छे से पालन करवाएं। यह निर्देश मंगलवार को एसपी सागर कुमार ने पुलिस सभागार भवन में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दिया।

एसपी ने कहा कि नए कानून को अच्छे से पालन करवाने में आपकी भूमिका अहम है।आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक किये जाने का निर्देश दिया गया। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे। न्यायालय संबधी मामले का निपटारा समय पर करें। जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे एसपी ने स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या है।

एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कांडों का समय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लेंगे। 75 दिनों के कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे।

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, अभिनव परासर,यातायात डीएसपी राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,एसपी के ओएसडी राजकिशोर, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story