नए कानून का अच्छे से पालन करवाये थानाध्यक्ष: एसडीपीओ

नए कानून का अच्छे से पालन करवाये थानाध्यक्ष: एसडीपीओ
WhatsApp Channel Join Now
नए कानून का अच्छे से पालन करवाये थानाध्यक्ष: एसडीपीओ






क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

किशनगंज,06 जुलाई(हि.स.)। नया कानून लागू हो चुका है। कानून की धाराओं में कुछ बदलाव भी हुए है। नए कानून को धरातल पर लाने में थानाध्यक्षों की भूमिका अहम होगी। ऐसे में थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से इस व्यवस्था पर ध्यान दें। यह निर्देश शनिवार को एसडीपीओ गौतम कुमार अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे।

एसडीपीओ ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जानी है।रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देंगे। एसडीपीओ ने कहा कि चोरी के मामले में पूर्व में दर्ज बदमाशों की सूची तैयार करेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।

क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। वही बैंक व भीड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, पाठामारी थानाध्यक्ष आंनद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त, विशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story