काली मेला ग्राउंड में नया सबेरा ने जरूरतमंदों को कराया भोजन
अररिया, 20जनवरी(हि.स.)। अररिया जिला भारी भीषण शीतलहरी के चपेट में है।जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।सबसे ज्यादा दिक्कत स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों को हो रही है।ऐसे में फारबिसगंज के नया सबेरा नामक महिलाओं की संस्था लगातार ऊनी कपड़ों के वितरण के साथ स्लम बस्ती में जरूरतमंदों को गरमा गरम भोजन उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को संस्था की ओर से काली मेला मंदिर के पास मेला ग्राउंड में सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच भोजन के रूप में गर्मागर्म खिचड़ी का वितरण किया।
नया सबेरा वैन से पहुंची संस्था की महिलाओं ने केवल जरूरतमंदों को भोजन कराया,बल्कि साफ सफाई को लेकर भी प्रेरित किया।संस्था के सदस्यों ने स्लम बस्ती के बच्चों को स्कूल नियमित तौर पर भेजने की अपील अभिभावकों से की।साथ ही पठन पाठन में हर संभव मदद का संस्था की ओर से दिए जाने का भरोसा दिलाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।