वर्षों से फरार नक्सली मोहन महतो गिरफ्तार
सारण, 06 जनवरी (हि.स.)। पुलिस और एसटीएफ ने एक साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मकेर थाना क्षेत्र के कुख्यात और लंबे समय से वांछित नक्सली मोहन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। वह वर्ष 2009 से ही पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सह-वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों और नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और मकेर थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की जिसमें मोहन महतो गिरफ्तार हुआ, गिरफ्तार नक्सली मोहन महतो, जमालपुर मकेर का निवासी है। उस पर मकेर थाना में कांड संख्या-43/09 के तहत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था।
पुलिस के अनुसार, उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह न्यायिक प्रक्रिया से बच रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे आवश्यक पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस छापेमारी में मकेर थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी और एसटीएफ की टीम शामिल थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

