नवरात्रि के प्रथम दिन की गई मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
नवरात्रि के प्रथम दिन की गई मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना


किशनगंज,03अक्टूबर(हि.स.)। हर वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है। शारदीय नवरात्र के दौरान विधि-विधान से मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। साथ ही मां दुर्गा के निमित्त व्रत रखा जाता है। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।

गुरुवार को पंडित मनोज मिश्रा ने बताया कि धार्मिक मत है कि मां शैलपुत्री की पूजा करने से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। साथ ही सुख और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि अगर आप भी मां शैलपुत्री की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो नवरात्र के पहले दिन विधि-विधान और भक्ति भाव से मां शैलपुत्री की पूजा करें। सनातन शास्त्रों में निहित है कि मां शैलपुत्री बेहद दयालु और कृपालु हैं। अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। उनकी कृपा से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।

पंडित मनोज मिश्रा ने बताया कि मां के मुखमंडल पर कांतिमय तेज है। इस तेज से तीनों लोकों का कल्याण होता है। मां दो भुजाधारी हैं। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में पुष्प धारण कर रखी हैं। मां की वृषभ (बैल) की सवारी करती हैं। उन्होंने बताया कि पंचांग के अनुसार, 03 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 24 मिनट तक है। वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक है। इन दोनों शुभ योग में घटस्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा कर सकते हैं।

मां दुर्गा के साधक पंडित मनोज मिश्रा ने बताया कि साधक ब्रह्म बेला में उठें। इस समय मां शैलपुत्री को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें। अब घर की साफ-सफाई करें। साथ ही घर में गंगाजल का छिड़काव करें। दैनिक कार्यों से निवृत होने के बाद गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। इस समय अंजिल में जल लेकर आचमन करें और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें। अब सबसे पहले सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। इसके बाद पूजा घर में चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर मां की प्रतिमा या चित्र और कलश स्थापित करें एवं पंचोपचार कर विधिपूर्वक मां शैलपुत्री की पूजा करें। पूजा के समय मां शैलपुत्री को सफेद रंग का पुष्प, फल, वस्त्र, श्रीफल, हल्दी, चंदन, पान, सुपारी, मिष्ठान आदि चीजें अर्पित करें। पूजा के समय चालीसा, स्तोत्र का पाठ एवं मंत्र जप करें। वहीं, पूजा का समापन मां शैलपुत्री की आरती से करें। इसके बाद मां शैलपुत्री से आय और सुख में वृद्धि और दुखों से मुक्ति पाने की कामना करें। दिन के समय व्रत रखें। शाम होने पर आरती-अर्चना करने के बाद फलाहार करें। इस समय की मां की महिमा का गुणगान भजन कीर्तन के द्वारा करें।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story