नवनिर्मित एनएच 327 ई की सर्विस रोड धंसने व बहने लगी पहली ही बारिश में
किशनगंज,15जुलाई(हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर नवनिर्मित एनएच 327 ई की सर्विस रोड पौआखाली क्षेत्र के पेटभरी में कई जगह धंसने टूटने और बहने लगी है।
पहले ही बरसात में कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए गए कार्य का नमूना अभी से ही दिखाने लगा है। एआईएमआईएम नेता राहील अख्तर का कहना है कि अब बरसात आते ही एनएच निर्माण का भ्रष्टाचार दिखने लगा है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जांच के लिए एनएचएआई की टीम पहुंचेगी तो उनसे भी इस संबंध में बात करूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।