नवादा में वार्ड पार्षद के पुत्र के ठिकाने से शराब बरामद, तस्कर बेटा फरार

WhatsApp Channel Join Now
नवादा में वार्ड पार्षद के पुत्र के ठिकाने से शराब बरामद, तस्कर बेटा फरार


नवादा, 31 अक्टूबर(हि. स.)। नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद के पुत्र के ठिकाने पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। वार्ड पार्षद के पुत्र तो भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।शराब के धंधे में वार्ड पार्षद के पति को पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही जेल भेजा था,जो जमानत पर बाहर है। शराब तस्करी के आरोप में वार्ड पार्षद के पुत्र के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि वार्ड पार्षद के पुत्र द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नवादा नगर परिषद के वार्ड-15 की पार्षद लक्ष्मीनिया देवी के पुत्र भूषण चौधरी के ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी में 35 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी भूषण चौधरी फरार हो गया है। इससे पहले फरार आरोपी भूषण चौधरी का पिता राजो चौधरी जेल जा चुका है।

मिर्जापुर टीओपी के प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर शहर के पोस्टमार्टम रोड में वार्ड पार्षद के बेटे के खिलाफ रेड किया गया.फिलहाल वहां से शराब बरामद किया है.फरार भूषण चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story