नगर परिषद निवासी टैक्स राशि जमा करें तो नही लगेंगे ब्याज : पिंकी कुमारी
नवादा,12 जनवरी (हि.स.)। नवादा नगर परिषद के अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कहा है कि 31 दिसंबर 2026 तक नगर परिषद क्षेत्र के निवासी एक मुफ्त होल्डिंग टैक्स जमा कर देते हैं, तो उनसे ब्याज नहीं लिए जाएंगे। वे सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि बिहार नगर पालिका सम्पत्ति कर (प्रॉपर्टी टैक्स / होल्डिंग टैक्स) प्रोत्साहन योजना, 2025 के तहत सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 एवं उसके पूर्व के बकाये संपत्ति कर (प्रॉपर्टी टैक्स/होल्डिंग टैक्स) की मूल राशि का भुगतान करने पर पूर्व के सभी लंबित संपत्ति कर के व्याज की राशि एवं दण्ड को माफ कर दिया जायेगा।
यह योजना सभी आवासीय, वाणिज्यिक, औधोगिक एवं केन्द्र / राज्य सरकार की सम्पत्ति एवं संस्थागत सम्पत्तियों (प्रॉपर्टी) पर समान रूप से लागू होगी। चेयरमैन ने कहा कि यह योजना दिनांक 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी।
उन्होंने कहा कि नवादा नगर परिषद में कुल होल्डिंग कि संख्या 11945 है। कुल बिजली कनेक्शन 20048है। टैक्स वसूली की वार्षिक लक्ष्य 25469656 करोड़ है। अब तक 11387081 रुपये संग्रह की गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष के प्रतिनिधि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय साव तथा सिटी मैनेजर शशि प्रकाश भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

