ऑक्सीजन को लेकर पीपल पेड़ के संरक्षण और संवर्धन के साथ पार्किंग एरिया का डीएम ने किया उद्घाटन
अररिया 16मार्च(हि.स.)। अररिया जवाहर नवोदय विद्यालय में पीपल पेड़ के संरक्षण और संवर्धन के साथ नव निर्मित ऑक्सीजन युक्त पार्किंग एरिया स्थल का उद्घाटन डीएम इनायत खान ने पंचतत्व प्रतिकात्मक पंचदीप प्रज्जवलित कर किया।नव निर्मित ऑक्सीजन युक्त पार्किंग एरिया न सिर्फ सौन्दर्यपरक है,बल्कि यह उपयोगिता पूर्ण और लोगों में जागरूकता पैदा करने वाला हैं। नवाचारी निर्माण कार्य विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा के दिशा निर्देशन में किया जा गया है , वहीं इस नवाचार को आकार और डिजाइन तैयार किया है।
विद्यालय के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने इसके निर्माण का विचार हरित विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत पीपल वृक्ष का संरक्षण एवं संवर्धन के निहितार्थ बच्चों और आगंतुकों के बैठक स्थल के रूप में सुंदर परिवेश,मनोहर वातावरण और आकर्षण पैदा करने हेतु बनाया गया है। साथ ही विद्यालय में पार्किंग एरिया के रूप में भी इसे विकसित करना उद्देश्य रहा है।
विद्यालय के कला शिक्षक का कहना राजेश कुमार का कहना है कि वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण संकट सबसे बड़ा मुद्दा है इसके प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना बहुत आवश्यक है। इसको ध्यान में रखकर अहर्निस आक्सीजन देने वाले पीपल वृक्ष का संरक्षण की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु इसके नीचे ओ टू दर्शाया गया है और जल का संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जिसे एच टू ओ के रूप में त्रिआयामी डिजाइन तैयार गया है।
डीएम इनायत खान विद्यालय के किए गए इस पहल से खुश दिखी और शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार की इस परियोजना की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों में भी एक उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।