नवोदय विद्यालय के वर्ग छह के लिए चयन परीक्षा का परिणाम घोषित
पूर्वी चंपारण,01 अप्रैल(हि.स.)। जिले के पीपराकोठी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय ने कक्षा छह में दाखिले के लिए कराए गए चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस त्यागराजन ने बताया कि सफल छात्र छात्रा की सूची जारी कर दी गई है। सफल छात्र छात्रा अपने अभिभावक के साथ प्रवेश पत्र एवं एक फोटो के साथ विद्यालय में जारी सूची के अनुसार आकर अपना नामांकन करा सकते हैं। सफल बच्चों की सूची विद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित किया गया है,जिसमे क्रम संख्या एक से 25 तक चार अप्रैल, 26 से 50 तक पांच अप्रैल तथा 51 से 79 तक के छात्राओ को 11 अप्रैल को बुलाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।