संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत
अररिया 16फरवरी(हि.स.)। जिले के सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के बेलई पोठिया गांव में एक साल पहले शादी हुई नवविवाहिता की मौत कीटनाशक के सेवन से हो गई।मृतका बेलई पोठिया टिकली टोला वार्ड संख्या 8 के रहने वाले अखिलेश ऋषिदेव की पत्नी सोमनी देवी है,जिसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी।मृतका का मायके ढोलबज्जा है।
मायके वालों ने शादी के एक साल बाद भी संतान नहीं होने से ससुराल वालों के द्वारा बराबर शारीरिक यातनाएं देने की बात कही।महिला को उनकी सास गुंजन देवी और पति रमेश ऋषिदेव ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया था,जहां इलाज के क्रम में ही सोमनी देवी की मौत हो गई।
अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाॅ.के. एन.सिंह और डाॅ.अकबर अली महिला के अस्पताल पहुंचने पर इलाज में जुट गए थे लेकिन पूरे शरीर में जहर फैल जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।अस्पताल से ओडी स्लिप के बाद फारबिसगंज थाना से दारोगा सुबोध चौधरी पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।
घटना को लेकर मृतका के पति अखिलेश ऋषिदेव ने बताया कि उनकी पत्नी से मुंह से झाग निकल रहा था।वह खेत में डाला जाने वाला कीटनाशक खा ली थी,जिसके कारण उसे तुरंत फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आया गया लेकिन इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई।
मृतका के ससुराल वाले उनकी भाभी ने बताया कि शादी एक साल पहले हुई थी।शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे।इन दिनों एक साल बाद भी संतान नहीं होने के कारण शारीरिक यातनाएं ज्यादा दी जा रही थी।उन्होंने आशंका व्यक्त की कि ससुराल वालों ने ही कीटनाशक खिलाकर उनकी हत्या की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।