राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया विशेष अभियान
अररिया, 04 सितम्बर(हस.)।
अररिया जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा का सेवन कराने के उद्देश्य से बुधवार को विशेष अभियान संचालित किया गया।
अभियान के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षित कर्मियों की देखरेख में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से निर्धारित मात्रा में कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल का सेवन कराया गया।अररिया पल्स टू बालिका उच्च विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह एनडीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मोईज द्वारा स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत किया गाय।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य युगेश कुमार झा, डीपीएम संतोष कुमार, एमओआईसी अररिया पंकज कुमार निराला, डीसीएम सौरव कुमार, एनडीडी कार्यक्रम के जिला समन्वयक शाहीद रेजा, यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार सिंह, यूनिसेफ के राकेश कुमार शर्मा, बीएचएम खतीब अहमद, बीसीएम डोली सिंह, स्कूल के सहायक शिक्षक प्रकाश झा सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित थी।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों को बताया गया कि मुख्य रूप से 06 प्रकार के कृमि यानी पैरासाइट हमारे पेट में पाये जाते हैं, जो दैनिक भोजन से प्राप्त पोषक तत्वों को अवशोषित करते रहते हैं। इससे हमें आवश्यक पोषण नहीं मिल पाता है। इस कारण हमें कुपोषण, एनीमिया जैसे गंभीर रोगों का सामना करना पड़ता है। कृमि की अधिकता के कारण शारीरिक कमजोरी, दुर्बलता, पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या, भूख नहीं लगना, शरीर के रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता का ह्रास सहित अन्य कई समस्या झेलनी पड़ती है। इससे हमारा शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास प्रभावित होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।