बरौनी रिफाइनरी में याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल

WhatsApp Channel Join Now
बरौनी रिफाइनरी में याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल


बेगूसराय, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 148वां जन्म दिवस आज बरौनी रिफाइनरी में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। बरौनी रिफाइनरी स्थित अधिगम एवं विकास केंद्र में कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई।

इस अवसर पर आर.के. झा ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में एकता और अखंडता के महत्व को समझने तथा उसको आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ता और मजबूत इच्छा शक्ति के बलबूते सम्पूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया जिसे हम सभी को और भी मजबूत करना है।

उन्होंने कहा कि अखंड भारत को उर्जांवित करते हुए आत्मनिर्भर एवं ऊर्जा सम्पन्न राष्ट्र का निर्माण करना है। मौके पर कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, महाप्रबंधक (सतर्कता) एन. राजेश, आईओओए के सीईसी पीयूष कुमार राय एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story